Happy Dussehra Essay: This year, Dussehra is going to be celebrated on 11th of October. People wait for the celebrations of this day throughout the year and celebrate it with all the joy and happiness. Schools also organise various events to celebrate the occasion with their students. Writing the Happy Dussehra Essay and delivering Speech on Dussehra are some of the events that kids normally take part in.
Best Vijayadashami Essay in Hindi and English
You may now have a look at our collection of the Happy Dussehra Essay and may also share these with all your loved ones to share the happiness of the occasion.
Happy Dussehra Essay in Hindi
“दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है । यह त्योहार अशिवन महीने के शुक्ल पक्ष में दस दिनों तक मनाया जाता है । इन दिनों माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है । त्योहार का अंतिम दिन विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है । असत्य पर सत्य की जीत इस त्योहार का मुख्य संदेश है ।
माँ दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं । जीवन में शक्ति का बहुत महत्त्व है, इसलिए भक्तगण माँ दुर्गा से शक्ति की याचना करते हैं । पं.बंगाल, बिहार, झारखंड आदि प्रांतों में महिषासुर मर्दिनी माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है । नौ दिनों तक दुर्गासप्तशती का पाठ चलता रहता है । शंख, घड़ियाल और नगाड़े बजते हैं । पूजा-स्थलों में धूम मची रहती है । तोरणद्वार सजाए जाते हैं । नवरात्र में व्रत एवं उपवास रखे जाते हैं । मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होती है । प्रसाद बाँटने और लंगर चलाने के कार्यक्रम होते हैं ।
उत्तर भारत के विभिन्न प्रांतों में रामलीला का मंचन होता है । कहा जाता है कि विजयादशमी के दिन भगवान राम ने लंका नरेश अहंकारी रावण का वध किया था । रावण अत्याचारी और घमंडी राजा था । उसने राम की पत्नी सीता का छल से अपहरण कर लिया था । सीता को रावण के चंगुल से मुक्त कराने के लिए राम ने वानरराज सुग्रीव से मैत्री की । वे वानरी सेना के साथ समुद्र पार करके लंका गए और रावण पर चढाई कर दी । भयंकर युद्ध हुआ । इस युद्ध में मेघनाद, कुंभकर्ण, रावण आदि सभी वीर योद्धा मारे गए । राम ने अपने शरण आए रावण के भाई विभीषण को लंका का राजा बना दिया और पत्नी सीता को लेकर अयोध्या की ओर प्रस्थान किया । रामलीला में इन घटनाओं का विस्तृत दृश्य दिखाया जाता है । इसके द्वारा श्रीराम का मर्यादा पुरुषोत्तम रूप उजागर होता है ।
रामलीलाओं के साथ-साथ अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं । स्थान-स्थान पर मेलों का आयोजन किया जाता है । बच्चे मेले में उत्साह के साथ भाग लेते हैं । वे झूला झूलते हैं और खेल-तमाशे देखते हैं । हर तरफ उत्साह और उमंग मचा रहता है । विजयादशमी के दिन रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों के दहन का कार्यक्रम होता है । इसमें हजारों लोग भाग लेते हैं । पुतले जलाकर लोग बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दोहराते हैं । इस अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी भी होती है । फिर लोग मिठाइयाँ खाते और बाँटते हैं ।
विजयादशमी के दिन माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम होता है । ट्रकों और ट्रॉलियों पर प्रतिमाएँ लाद कर लोग गाजे-बाजे के साथ चलते हैं । लोग भारी संख्या में इस जलूस में शामिल होते हैं । प्रतिमाएं विभिन्न मार्गों से होते हुए किसी नदी या सरोवर के तट पर ले जायी जाती हैं । वहाँ इनका विसर्जन कर दिया जाता है । इस तरह दस दिनों तक चलनेवाला उत्सव समाप्त हो जाता है ।
दशहरा भक्ति और समर्पण का त्योहार है । भक्त भक्ति- भाव से दुर्गा माता की आराधना करते हैं । नवरात्र में दुर्गा के नौ विभिन्न रूपों की पूजा होती है । दुर्गा ही आवश्यकता के अनुसार काली, शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी ,कुष्मांडा आदि विभिन्न रूप धारण करती हैं और आसुरी शक्तियों का संहार करती हैं । वे आदि शक्ति हैं । वे ही शिव पत्नी पार्वती हैं । संसार उन्हें पूजकर अपने अंदर की आसुरी शक्ति को नष्ट होने की आकांक्षा रखता है । दुर्गा रूप जय यश देती हैं तथा द्वेष समाप्त करती हैं । वे मनुष्य को धन- धान्य से संपन्न कर देती हैं ।
भारत में हिमाचल प्रदेश में कुच्छू घाटी का दशहरा बहुत प्रसिद्ध है । यहाँ का दशहरा देखने देश-विदेश के लोग आते हैं । यहाँ श्रद्धा, भक्ति और उल्लास की त्रिवेणी देखने को मिलती है ।
इस तरह दशहरा हर वर्ष आता है और लोगों में भक्तिभाव भर जाता है । पर्व-त्योहारों के माध्यम से लोग अपनी ऊब मिटाते हैं और अपने भीतर कार्य करने का नया उत्साह उत्पन्न करते हैं ।”
Happy Dussehra Speech in English
“Dussehra festival is one of the most significant and longest festivals of the India. It is celebrated every year with full enthusiasm, faith, love and honour by the people of Hindu religion all over the country. It is really the great time to enjoy by all. Students also get holidays for many days from their schools and colleges to fully enjoy the festival of Dussehra. This festival falls two or three weeks earlier to the Diwali every year in the month of September or October. People wait for this festival to occur with huge patience.
India is a country which is very famous for its culture and tradition, fair and festivals. It is a country of fairs and festivals where people celebrate and enjoy every festival with great joy and faith. The festival of Dussehra has been declared by the government of India as the gazetted holiday to allow people to fully enjoy this festival as well as giving importance to the Hindu festival. The meaning of Dussehra is the victory of Lord Rama over the ten headed demon king Ravana. The real meaning of the word Dussehra is the defeat of ten headed (Dus head) demon on tenth day of this festival. Tenth day of this festival is celebrated by burning the Ravana clones by the people all over the country.
There are many myths related to this festival according to the customs and traditions of the people in many regions of the country. This festival was started celebrating by the people of Hindu religion from the day Lord Rama had killed the demon king Ravana on the day of Dussehra (means 10thday of Ashwayuja month of Hindu calendar). Lord Rama had killed Ravana because he had kidnapped the Mata Seeta and was not agree to return her to the Lord Rama. Lord Rama had won the war with Ravana by the help of younger brother Lakshman and Vanar soldier of Hanuman.
According to the Hindu Scripture, Ramayana, it is mentioned that Lord Ram had performed Chandi Hom to make goddess Durga happy and get blessings. In this way Lord Rama, got victory by knowing the secret of Ravana’s killing on 10th day of the war. Finally, he retained his wife Seeta safely after killing the Ravana. Dussehra festival is also known as the Durgotsav because it is considered that on the same day another demon called Mahishasura was killed by the Mata Durga on the tenth day. A huge fair of Ramlila takes place in the Ram-Lila ground where people from nearby regions come to see the fair and dramatic representation of the ramlila.”
We hope that you might have liked our collection of the Vijayadashami Essay and that it would have surely helped you in some way. We too wish you a very Happy Dussehra!