फिर किया सर्जिकल स्ट्राइक – प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज रात से 500 और 1000 रुपए के नोट का लेन देन बंद

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुये ऐलान किया की आज रात से पुरे देश में 500 और 1000 रुपए के नोट का लेन देन बंद !
काले धन को देखते हुए और नकली नोटों की भरमार को देखते हुए ये फैसला लिया गया ।  500 और 1000 रूपये के नोट पोस्ट ऑफिस और बैंक में जमा करा सकते है. आज रात से सभी नोट कानूनन अमान्य।

जल्द ही जारी होंगे नए नोट मार्केट में

 देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को देखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया,  नए नोट 1० नवम्बर से मार्केट में जारी होंगे । 

500 रुपये के नोट में लाल किले की तस्वीर होगी

500-rupee-new-note-2016

2016-new-500-rupee-note

 

2000 रुपए के नोट में मंगलयान की तस्वीर

2016-new-2000-rupee-note

2000-rupee-new-note

कुछ ही स्थानों पर चलेंगे ये नोट वो भी कुछ ही दिन तक

जरुरी जगह जैसे सरकारी अस्पताल , बसों में सफर करने के लिए , दवाई की दुकानों पर वो भी डॉक्टर द्वारा लिखे होने पर और रेलवे स्टेशन में आप अभी ये नोट इस्तेमाल कर सकते हो ।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.