Hindi Diwas Quotes: Hindi Diwas is a very special day that is celebrated in India on 14th of September every year with great pomp and show. On 14th September 1949, Hindi was adopted as the official language of the Republic of India by the Constituent Assembly of our country. The day is meant to promote the usage of Hindi language in India. Schools, colleges and various other organisations celebrate the occasion.
Various events and activities like Hindi poem writing and reciting, slogan writing, vocabulary quizzes, storytelling etc. are organised by the organisations for the celebrations of the day. People actively participate in the celebrations to raise awareness regarding the Hindi language. The day is celebrated to pay tribute to the language.
More than 500 million in the world speak Hindi in the countries including Mauritius, Surinam, Trinidad, New Zealand, South Africa, US etc. According to the statistics, Hindi is the second most spoken language in the world. People often share some Hindi Diwas slogans, poems and quotes with their loved ones to celebrate the occasion and raise its importance.
Hindi Diwas Quotes to share with the loved ones
You may now have a look at my collection of the Hindi Diwas Quotes and share these with all your loved ones to let them know the importance of this wonderful occasion.
- “हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है” - “हिन्दी की बिन्दी को
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आँखो पे बिठाएँगे
यह भारत माँ का गहना है”
- “हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिंदी दिवस मनाना है” - “जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य का गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता”
- “सभी भारतीय भाषाओं के लिए यदि कोई एक लिपी आवश्यक है तो वो देवनागरी ही हो सकती है”
- “निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है”
- “हिन्दी मेरा इमान है
हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा
प्यारा हिन्दुस्तान है” - “राष्ट्र की पहचान है जो
भाषाओं में महान है जो
जो सरल सहज समझी जाए
उस हिन्दी को सम्मान दो”
- “जिसने गुलामी में क्रांति की आग जलाई
ऐसे वीरों की प्रसूता है हिंदी …………
जिसके बिना हिन्द थम जाए
ऐसी जीवनरेखा है हिंदी” - “प्रान्तीय ईर्ष्या–द्वेष को दूर करने में जितनी सहायता इस हिंदी प्रचार से मिलेगी, उतनी दूसरी किसी चीज़ से नहीं मिल सकती”
Hindi Diwas Slogans to forward to friends and family
It is the time to now have a look at some of the most fantastic Hindi Diwas Slogans and to share these with your friends and family.
- “हिन्दी है भारत के एकता और अखंडता की पहचान
हिन्दी हीं तो है मेरे भारत की जान” - “भाषा नहीं होती बुरी कोई
क्यों हमने मर्यादा खोई
क्यों जागृति के नाम पर
हमने स्व-भाषा ही डुबोई”
- “निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है
हिन्दी ही जिसका नारा है” - “हम हिन्दी ही अपनाएँगे
इसको ऊँचा ले जाएँगे
हिन्दी भारत की भाषा है
हम दुनिया को दिखाएँगे”
- “हिंदी भाषा करे पुकार अब तो मुझ पर भी ध्यान दो मेरे लाल
आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2016” - “अंग्रेजी भारत के लिए उपयोगी है, लेकिन हिन्दी भारत के लिए जरूरी है.”
- “हिन्दी ही हिन्द का नारा है
प्रवाहित हिन्दी धारा है
लाखों बाधाएँ हो फिर भी
नहीं रुकना काम हमारा है” - “अच्छा बहु भाषा का ज्ञान
इससे ही बनते है महान
सीखो जी भर भाषा अनेक
पर राष्ट्र भाषा न भूलो एक”
- “हिन्दी ही हिन्द का नारा है
प्रवाहित हिन्दी धारा है
लाखों बाधाएँ हो फिर भी
नहीं रुकना काम हमारा है” - “नहीं छोड़ो अपना मूल कभी
होगी अपनी भी उन्नति तभी
सच्च में ज्ञानी कहलाओगे
अपनाओगे निज भाषा जभी”
I hope that you might have liked my collection of the Hindi Diwas quotes, slogans and poems and that you will now share these with your loved ones.